{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New City Develop : राजस्थान के इस जिले में बसेगा नया शहर, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा शहर 

राजस्थान सरकार की तरफ से जोधपुर-पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया यानी जेपीएमआईए के नाम से शहर बसाने का प्लान तैयार किया है
 

राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश को नई पहचान देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। जहां पर औद्योगपतियों को प्रदेश में आकर्षित करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की तरफ से नया शहर विकसित करने की योजना बनाई है। बसाए जाने वाले इस शहर में सभी आधुनिक सुविधाएं होगी।

जहां पर आवास के साथ औद्योगिक इकाई लगाने के लिए जगह का निर्धारण किया गया है। जहां पर पहले से तैयार किए गए प्लान के अनुसार ही पूरे शहर को बसाया जाएगा, ताकि लोग इसके लिए आकर्षित हो सके। राजस्थान सरकार की तरफ से जोधपुर-पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया यानी जेपीएमआईए के नाम से शहर बसाने का प्लान तैयार किया है।

सरकार की योजना के अनुसार इस नए शहर को रोहट व कांकाणी के बीच विकसित किया जाएगा। इस शहर को विकसित करने के लिए चरणों के हिसाब से काम किया जाएगा। पहले चरण में 641 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा और इस पर 465 करोड़ से नए शहर की रुपरेखा तैयार की जाएगी।इसमें ईपीसी मॉडल यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंसट्रक्शन पर निर्माण होगा। इसमें टेंडर प्रक्रिया तकनीकी इवेल्यूएशन कर अंतिम रूप देने का काम जारी है। जोधपुर और पाली के बीच यह नया शहर राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड यानी एनआइसीडीसी का हिस्सा होगा। इस नेशनल प्रोजेक्ट के तहत देशभर में नौ औद्योगिक परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं।

नौ कंपनियों द्वारा विकसित किया जाएगा शहर 

विकसित किए जा रहे नए शहर के लिए प्लान बनाया गया है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए टेंडर जारी किए जा चुके है और इसके लिए कंपनियों की तरफ से तकनीकी प्रशिक्षण किया जा रहा है, ताकि वहां पर शहर को विकसित किया जा सके। इसमें अब तक 9 कंपनियों ने भागीदारी निभाई है।

ईपीसी मॉडल पर जो कंपनी खरी उतरेगी, उसका चयन कर फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। इसके लिए पहली बार रीको व एनआइसीडी के बीच करार किया गया और रीडको नाम से नई एसपीवी कंपनी बनाई गई है।