New Expressway : राजस्थान में 324 किमी लंबा नया एक्सप्रेस वे बनेगा, इन गांवों पर होगी रुपयों की बारिश
केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान को नए ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे की सौगात दी है। इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद राजस्थान के कई जिलों की जमीन आसमान को छुने वाली है और प्रॉपर्टी के रेट कई गुना बढ़ जाएंगे। एनएचएआई की तरफ से ब्यावर से भरतपुर तक 324 किलोमीटर लंबे नए एक्सप्रेस वे की मंजूरी दी है। यह एक्सप्रेस वे इन जिलों के दर्जनों गांवों से होकर निकलेगा और एक्सप्रेस वे बनाने के लिए सर्वे किया चुका है।
जल्द ही जमीन का अधिग्रहण करके किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इसमें जिन किसानों की जमीन आएगी उनको लाखों रुपये में मुआवजा दिया जाएगा और इसके आसपास के जमीन के रेट भी कई गुना बढ़ने वाले है। दौसा जिले के लालसोट उपखंड के 28 गांवों से गुजरेगा। इस नेशनल हाईवे के बनने के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित उत्तरी भारत के साथ ब्यावर अजमेर होते हुए गुजरात तक आना जाना और अधिक सुगम हो जाएगा और इसकी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। जहां पर अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जिन जिलों से होकर निकलेगा, उन जिला कलक्टर की ओर से उपखंड अधिकारी के अधीन कमेटी का गठन किया जा चुका है। इस कमेटी में राजस्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण के अधिकारियों को शामिल किया गया। इस कमेटी की बैठक शीघ्र ही होगी, जिसके बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
व्यापार को मिलेगी गति, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे
एक्सप्रेस-वे बनने से लालसोट क्षेत्र का सीधा संपर्क भरतपुर और ब्यावर के औद्योगिक क्षेत्रों से होगा। इससे व्यापारिक गतिविधियां तेज होगी। सरसो के सीजन के दौरान लालसोट व मंडावरी कृषि उपज मंडियों से प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों द्वारा सरसों भरतपुर की तेल फैक्ट्रियों को भेजा जाता है, उक्त एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद काफी समय व भाड़ें की बचत होगी, जिससे व्यापार को गति भी मिलेगी। इसके अलावा निर्माण कार्य और इसके बाद बढ़ने वाले उद्योग-धंधों से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
इन गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे टोंक से दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में प्रवेश करेगा। एक्सप्रेस-वे का विजयपुरा, लोरवाड़ा, गूदडिय़ा, श्रीमा, गोविंदपुरा,करणपुरा चक 1 से चक 4, मोहब्बतपुरा, देवली, खेडली, प्रहलादपुरा, खटवा, मालावास, रामपुरा खुर्द, भामूवास, रामपुरा कलां, बिलौणा कलां, खेेमावास, किशनपुरा, टोडा ठेकला, बिनोरी, शाहपुरा महाराजपुरा, थानपुरा, हमीरपुरा, डिवाचली कलां एवं डिवाचली खुर्द गांव की कुल 260.559 हैक्टेयर भूमि से गुजरना प्रस्तावित है।
लालसोट बनेगा हाईवे जंक्शन
ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद लालसोट उपखंड एक हाईवे जंक्शन के रूप में विकसित होगा। फिलहाल लालसोट उपखंड क्षेत्र से ब्यावर-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रसे-वे, मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाईवे, लालसोट धौलपुर नेशनल हाईवे एवं लालसोट-कोटा मेगा हाईवे गुजर रहे है। एक नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद ये सभी राजमार्ग भी आपस में कनेक्ट हो जाएंगे, जिससे आने वाले समय में लालसोट से प्रदेश व देश के सभी बड़े शहरों के बीच सड़क संपर्क और अधिक बेहतर होगा।
अभी प्रक्रिया की होगी शुरूआत
एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि नया एक्सप्रेस वे के निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जहां पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जहां पर जमीन से संबंधित रिकार्ड को मांगा गया है।