{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Bus Stand Rajasthan : राजस्थान के इस शहर में बनेगा आधुनिक नया बस स्टैंड, जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू 

राजस्थान में यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार की तरफ से बेहतर कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ में राजस्थान रोडवेज को नए बस स्टैंड की सुविधा मिलने वाली है।
 

राजस्थान में यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार की तरफ से बेहतर कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ में राजस्थान रोडवेज को नए बस स्टैंड की सुविधा मिलने वाली है। राजस्थान के फतेहपुर में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। इस नए बस स्टैंड में यात्रियों को हर आधुनिक सुविधा मिलने वाली है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो आगामी एक वर्ष में फतेहपुर को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और सुविधाओं से युक्त नया बस स्टैंड मिल जाएगा। बस स्टैंड के निर्माण से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि शहर को रोजाना लगने वाले यातायात जाम से भी निजात मिलेगी।

2006 से शुरू हुई थी जमीन आवंटन की प्रक्रिया

नए बस स्टैंड के लिए वर्ष 2006 में नपा की ओर से कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। उस समय 6.92 लाख रुपए भी जमा करवाए गए, लेकिन जमीन आवंटन नहीं हो पाया। 2011 में मास्टर प्लान में भी इस भूमि को बस स्टैंड के लिए चिन्हित किया गया। तत्कालीन पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा के प्रयासों से अंततः वर्ष 2018 में 0.99 हेक्टेयर भूमि आवंटित हो सकी। इस प्रकार लगभग 19 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद बस स्टैंड के लिए जमीन मिल पाई।

स्वीकृति के बाद भी रुकी रही फाइल

नए बस स्टैंड को वर्ष 2023 में स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन सरकार बदलने के कारण करीब दो वर्षों तक यह फाइल ठंडे बस्ते में पड़ी रही। वर्तमान विधायक हाकम अली खां के प्रयासों से टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई और अब निर्माण कार्य चल रहा है।

रूडसी को के जिम्मे निर्माण कार्य 

नए बस स्टैण्ड के निर्माण की जिम्मेदारी रूडसीको (RUDSICO) को सौंपी गई है। यह संस्था कार्यकारी एजेंसी के रूप में पूरे प्रोजेक्ट की देखरेख करेगी। बस स्टैण्ड को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक डिजाइन के अनुसार तैयार किया जा रहा है।

176.33 लाख की वित्तीय स्वीकृति

जब बृजेंद्र ओला परिवहन मंत्री थे, उस दौरान नए बस स्टैंड के लिए 176.33 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवाई थी। इसी बजट के तहत अब निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ऐसा होगा फतेहपुर का नया बस स्टैंड


नए बस स्टैण्ड की संरचना को यात्रियों की सुविधा और सुचारु संचालन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
825 वर्ग मीटर का लंबा टीनशेड
228 वर्ग मीटर का आरसीसी निर्माण
एक साथ 8 बसों की पार्किंग की सुविधा
यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां

कुल चार कमरे होंगे

पुलिस चौकी
ड्यूटी ऑफिसर कक्ष
बुकिंग एवं पूछताछ काउंटर
प्रशासनिक कार्यालय
बेबी फीडिंग रूम
दो दुकानें/फूड स्टॉल
सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया
पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय
दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप की सुविधा
भविष्य के विस्तार के लिए खुली भूमि सुरक्षित

प्रवेश-निकास की बेहतर व्यवस्था

नए बस स्टैंड में बसों का प्रवेश और निकास सदर थाने के सामने से होगा। फिलहाल हाइवे की एक साइड सर्विस रोड नहीं होने के कारण एक तरफ से ही आवागमन होगा, लेकिन भविष्य में सर्विस रोड बनने पर दूसरी साइड से भी रास्ता खोला जाएगा।

रोजाना सौ से अधिक बसें, शहर के अंदर नहीं जाएंगी

फतेहपुर में रोजाना 100 से अधिक रोडवेज बसों का आवागमन होता है। वर्तमान में ये बसें शहर के अंदर तक आती हैं, जिससे कई बार जाम लगता है। नया बस स्टैंड बनने के बाद बसों का शहर में प्रवेश बंद हो जाएगा, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।

बरसात में कीचड़ और अव्यवस्था से पूरी तरह राहत 

फतेहपुर का नया बस स्टैंड केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि शहर के विकास, यातायात सुधार और यात्रियों की सुविधा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। 19 वर्षों की प्रतीक्षा, संघर्ष और प्रयासों के बाद अब यह सपना साकार होने जा रहा है, जिससे फतेहपुर को एक नई पहचान और बेहतर व्यवस्था मिलेगी।