{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Railway Station : केंद्र सरकार की राशि से राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन को मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान 

नई रेलवे लाइन के साथ एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। देश व विदेश से आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर सुविधा मिल सके, इसके लिए उनका भी सुधार किया जा रहा है। जहां पर इन रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है
 

केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान के विकास में नए प्रोजेक्ट दिए जा रहे है। राजस्थान में देश व विदेश से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। जहां पर नए हाईवे बनाए जा रहे, वहीं नई रेलवे लाइन के साथ एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

देश व विदेश से आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर सुविधा मिल सके, इसके लिए उनका भी सुधार किया जा रहा है। जहां पर इन रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई राशि से फलोदी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प तेजी से किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।

जहां पर करीब 18.15 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन को नया रूप दिया जा रहा है। अब तक 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और आगामी दिनों में स्टेशन यात्रियों को आधुनिक व आरामदायक सुविधाओं से सुसज्जित रूप में नजर आएगा।

हेरिटेज लुक के साथ आधुनिकता का संगम

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन को हेरिटेज लुक देते हुए इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। जिसमें मुख्य रूप से नए प्रवेश एवं निकास द्वार, पर्याप्त पार्किंग क्षेत्र, डॉमेट्री, वेटिंग रूम और वीआईपी कक्ष, बुकिंग व पार्सल ऑफिस, आकर्षक शौचालय ब्लॉक व जल कक्ष, आधुनिक सेनेट्री फिटिंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में 12 मीटर चौड़ा ऊपरी पैदल पुल, दिव्यांग जनों के लिए विशेष शौचालय व रैंप, आधुनिक प्रतीक्षालय, आकर्षक फर्नीचर, बेहतर संकेत चिन्ह और कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। साथ ही परिसर में एक स्मारकीय झंडा भी स्थापित किया जाएगा।

त्रिपाठी ने कहा कि कायाकल्प के बाद फलोदी स्टेशन न केवल यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास व पर्यटन को भी नई दिशा देगा।