{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan Housing Scheme : राजस्थान में घर का सपना होगा पूरा, पांच जिलों में बेहतर सुविधा के साथ सस्ती दरों पर मिलेंगे फ्लैट, प्लाट 

राजस्थान सरकार की तरफ पांच जिलों में नई आवासीय योजना लांच करने का फैसला लिया है। इस नई आवास योजना में फ्लैट व स्वतंत्र आवास दोनों तरह की सुविधा मिलेगी
 

राजस्थान में अपना घर बनाने का सपना देखने के लिए बड़ी खुशखबरी है। जहां पर बेहतर बेहतर सुविधाओं के साथ सरकार की तरफ से घर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए राजस्थान सरकार की तरफ पांच जिलों में नई आवासीय योजना लांच करने का फैसला लिया है।

इस नई आवास योजना में फ्लैट व स्वतंत्र आवास दोनों तरह की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस योजना के तहत मिडल परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर, एलआईजी परिवारों के लिए भी सस्ती दरों पर फ्लैट व प्लांट उपलब्ध करवाया जाएगा। अगर इन आवासीय कालोनियों में अपना घर देखना चाहते है तो जल्द ही अपने कागजात को पूरा कर ले। 

यहां पर बनेगी पांच नई आवासीय योजना

राजस्थान में नई आवासीय योजना पांच जिलों लांच की जाएगी। जहां पर सरकार की तरफ से जगह निर्धारित कर ली गई है। यह योजनाएं उदयपुर जिले की पनेरियों की मादड़ी में, बारां जिले के अटरू में ,  बूंदी जिले में नैनवा में, धौलपुर में बाड़ी रोड़ पर बनाई जाएगी। इन पांचों जगह पर फ्लैट व प्लाट दोनों तरह की सुविधाएं होगी। 

आवासीय कालोनियों में यह मिलेगी सुविधाएं

आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में ये योजनाएं लांच होने जा रही हैं। इसमें हर वर्ग के व्यक्ति को आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। इन आवासीय कालोनियों को पूरे प्लान के तहत बसाया जाएगा। इसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।

जैसे सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर, हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे नागरिकों को संपूर्ण और संतुलित जीवनशैली प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार आवासन मण्डल आमजन के अपने आवास के सपने को साकार करने के लिये निरंतर प्रयासरत है।

हमारा उद्देश्य है कि राज्य सरकार की मंशानुसार प्रदेश के हर नागरिक को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण और किफायती आवास उपलब्ध कराया जाए जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।