New Road : केंद्र सरकार के बजट से राजस्थान में बनेगी नई सड़क, 65 गांवों का नेशनल हाईवे बढ़ेगी कनेक्टिविटी
सामोद क्षेत्र के गांवों के चहुंमुखी विकास करने व क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात के रूप में केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत 38 करोड़ रुपए की लागत से 38 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना से तीन विधानसभाओं जिसमें विराटनगर क्षेत्र के खोरा लाडखानी से जुड़ते हुए शाहपुरा और चौमूं विधानसभा की ग्राम पंचायत ढोढसर तक की 26 ग्राम पंचायतों के लगभग 65 गांवों के ढाई लाख से ज्यादा लोगों को सीधा आवागमन का लाभ मिलेगा। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद स्टेट हाइवे से लेकर आंतरिक गांवों तक आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा।
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क विराटनगर क्षेत्र के खोरा लाड़खानी से शुरू होकर ढोढसर तक बनेगी। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 7 मीटर किया जाएगा, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही आसान होगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। चौमूं शाहपुरा उपखंड के सहायक अभियंता के अधीन इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। यह सड़क
दो प्रमुख स्टेट हाइवे से सीधा जुड़ाव स्थापित करेगी जिसमें निर्माणाधीन उदयपुरिया मोड़ से खेजरोली-मुंडरू सीमा तक का मार्ग, चौमूं अजीतगढ़ स्टेट हाइवे, जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे से कनेक्टिविटी बढ़ने के बाद क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन, कृषि परिवहन और रोजाना की आवाजाही को बड़ी राहत मिलेगी।
परियोजना के पूरा होने के बाद तीन विधानसभाओं के करीब 65 से अधिक गांव सीधे जुड़ जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से खोरा लाड़खानी, सुराणा, टोडी, मनोहरपुर नगरपालिका, बिशनगढ़, खोरी, राडावास, गोविंदपुरा बासड़ी, बिलान्दपुर, बूरोला, खेजरोली नगरपालिका क्षेत्र, सिंगोद खुर्द, ढोढस सहित कई गांव शामिल हैं। आज तक इन इलाकों में खराब सड़कों के चलते लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है। स्कूली बच्चों, महिलाओं, मरीजों और किसानों को विशेष रूप से राहत मिलेगी।
कृषि उत्पादों, दूध, सब्जियों और अन्य रोजमर्रा के सामानों के परिवहन में समय व खर्च दोनों की बचत होगी। पीडब्ल्यूडी ने इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। सम्भावना जुलाई-अगस्त 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह सड़क न सिर्फ कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी बल्कि पूरे इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी मील का पत्थर साबित होगी।
क्षेत्र के लोगों ने इस स्वीकृति को ऐतिहासिक बताते हुए सरकार व विभाग का आभार व्यक्त किया है। इस सड़क के बन जाने से तीन विधानसभाओं के लाखों लोगों वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी और इलाके के विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। की