{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Super Express Highway : राजस्थान के तीन जिलों के 55 गांव से होकर निकलेगा 86 किमी लंबा नया सुपर एक्सप्रेस हाईवे

नए सुपर एक्सप्रेस हाईवे के बाद राजस्थान की चार राज्यों से होगी सीधी कनेक्टिविटी 
 

केंद्र सरकार ने राजस्थान का नया सुपर एक्सप्रेस हाईवे की सौगात दी है। इस सुपर एक्सप्रेस हाइवे के निर्माण के बाद राजस्थान की चार राज्यों से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।  केंद्र सरकार की तरफ से मंजूर किए गए 86 किलोमीटर लंबे सुपर एक्सप्रेस हाईवे तीन जिलों की सीमा से होकर निकलेगा। इस हाईवे के निर्माण के बाद डेढ़ घंटे का सफर मात्र 45 मिनट का रह जाएगा।

इसके बाद लाखों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। इस सुपर एक्सप्रेस हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जहां पर किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा दिया जाएगा, वहीं इस सुपर एक्सप्रेस हाईवे के पास की जमीन के रेट आसमान को छूने वाले है। केंद्र सरकार ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनियाला से बडौदामेव तक 86 किलोमीटर लम्बा सुपर एक्सप्रेस हाईवे अब गति पकड़ चुका है।

सुपर एक्सप्रेस हाईवे राजस्थान के तीन जिलों के 55 गांवों से होकर निकलेगा। इनमें कोटपूतली के 2, बानसूर के 15, मुण्डावर के 9, किशनगढ़‌बास के 2. अलवर के 16, रामगढ़ के 9. लक्ष्मणगढ़ के 2 गांव शामिल हैं। 

पनियाला से बडौदामेव तक 86 किलोमीटर लम्बा सुपर एक्सप्रेस हाईवे के बाद सीधे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसके अलावा पंजाब और हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा से आने वाले वाहन सीधे तौर पर दिल्ली-मुम्बई हाईवे से जुड़ जाएगी। इसके अलावा कोटपूतली बहरोड़, खैरथल-तिजारा और अलवर जिले की कनेक्टिविटी भी दूसरे राज्यों से सीधे तौर पर हो जाएगी। पनियाला में यह हाईवे अम्बाला ग्रीनफील्ड हाईवे और जयपुर-दिल्ली राजमार्ग से जुड़कर मल्टी-लेन जंक्शन का हब बनेगा।

पहले चरण में 17 व दूसरे में बनेगे 23 अण्डरपास

पनियाला से बडौदामेव तक 86 किलोमीटर लम्बा सुपर एक्सप्रेस हाईवे परियोजना का अब तक 29 प्रतिशत के करीब काम पूरा हो चुका है। इस सुपर एक्सप्रेस हाईवे को दो चरण में काम किया जाएगा। पहले पहले चरण में 40 किलोमीटर और दूसरे में 46 किलोमीटर का निर्माण शामिल है।

पहले चरण में पनियाला से मातोर तक 17 अंडरपास बनेंगे, जबकि दूसरे चरण में मातोर से बड़ौदामेव तक 23 अंडरपास होंगे। पहले चरण में पनियाला, बींजाहेडा, नांगललाखा, बटेरी, बबेरी, माजरा अहीर, काली पहाडी सहित अन्य गांवों में अंडरपास बनाए जाएंगे।

इन नेशनल हाईवे से सीधे होगा जुड़ाव

पनियाला से बड़ौदामेव तक बनने वाले सुपर नेशनल हाईवे के बाद दिल्ली- मुम्बई सुपर हाईवे के अलावा अम्बाला ग्रीनफील्ड हाईवे, जयपुर-दिल्ली राजमार्ग से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसके अलावा नीमकाथाना बाईपास भी जुड़ जाएगा। इसके बनने से पनियाला में मल्टी-लेन जंक्शन हब तैयार होगा। हाईवे के कारण क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, दिल्ली और एनसीआर की सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा और हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। 

परियोजना उपप्रबंधक बिशन शर्मा ने बताया कि पनियाला से बडौदामेव तक 86 किलोमीटर लम्बा सुपर एक्सप्रेस हाईवे की चौड़ाई 100 मीटर के करीब होगी। इसमें 60 मीटर जमीन पर सड़का का निर्माण किया जाएगा, जबकि 40 मीटर पर पेड़ पौधे लगाने के लिए आरक्षित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से मुंबई- गुजरात जाने वाले वाहनों को दिल्ली होकर जाने की बजाय पनियाला से सीधे दिल्ली- मुम्बई-वे पर बडौदमेव पर जुड़ाव हो सकेगा। हाईवे छह लेन का होगा, जिसमें पनियाला, खैरथल और अलवर के पास तीन इंटरचेंज और दो फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।