Operation SINDOOR : भारतीय हमले के बाद पाकिस्तानी सांसद रो रहे, दया की भीख मांग रहे, अपने प्रधानमंत्री को कोस रहे
May 9, 2025, 17:06 IST
RNE Network. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने बदले में जब पाक के आतंकी ठिकाने उड़ाने शुरू किये तो पूरा पाकिस्तान दहल गया। https://youtube.com/shorts/fsH5NUtTW5w?feature=share बौखलाहट में पाक ने कुछ भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी कर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया। भारत ने पाक के हमलों को नाकाम कर फिर जवाबी कार्रवाई की तो वहां का डिफेंस सिस्टम धराशायी होने लगा। अब हालात यह हो गये हैं कि पाकिस्तान के सांसद देश की सबसे बड़ी संसद में रो-रोकर दया की भीख मांग रहे हैं। कोई अपने प्रधानमंत्री की नाकाबिलियत को निशाना बनाकर उन्हें बुजदिल बता रहा है। इतना ही नहीं ये सांसद कह रहे हैं देश को आप खुद वीडियो में देखिये कैसे फूट-फूट कर रो रहा है पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन का सांसद ताहिर इकबाल। रोते-रोते वह अल्लाह से रहम की भीख मांग रहा है। आपको बताते चलें कि फूट-फूटकर रोने वाले ये पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल उस पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन यानी पीएमएलएन पार्टी का सांसद हैं जो पाक पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी है। मामला सिर्फ रोने का ही नहीं है वरन एक सांसद ने तो भरी संसद में पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बुजदिल तक कह दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद शाहिद खट्टक ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को गीदड़ तक कह दिया। नेशनल असेंबली में शाहिद बोले, हमारे प्रधानमंत्री मंे मोदी का नाम लेने तक की हिम्मत नहीं है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई से बौखलाये पाकिस्तान ने पिछले दो रातों से लगातार भारतीय सीमा में मिसाइल, ड्रोन हमले किये। भारतीय एयरफिडेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही जवाबी हमले में पाक के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।