{"vars":{"id": "127470:4976"}}

परीक्षा के आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का अवसर 14 तक, गृह रक्षा विभाग व आयुष विभाग की परीक्षा के लिए अवसर

 

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की उप समादेष्टा ( गृह रक्षा विभाग ) और लेक्चरर ( आयुष विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा - 2025 के लिए अभ्यर्थी अपने नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन कर सकते है। संशोधन की यह प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है।

लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार ऑनलाइन संशोधन की यह सुविधा आवेदकों को 14 नवम्बर तक मिलेगी। उप समादेष्टा परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी को और लेक्चरर ( आयुष विभाग ) परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी से होगा।