{"vars":{"id": "127470:4976"}}

खाजूवाला क्षेत्र के किसान के खेत मे मिला पाक का गुब्बारा, गुब्बारे पर पाक एयरलाइंस लिखा था, पुलिस जांच में जुटी

 

RNE Network.

खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 8 केएलडी कुंडल गांव में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक किसान के खेत मे पाक एयरलाइंस लिखा हुआ गुब्बारा पड़ा मिला। 
 

खेत मे काम कर रहे किसान की नजरें गुब्बारे पर पड़ी। उस पर पाक एयरलाइंस नाम अंकित था। मामले की गंभीरता को देखते हुए किसान ने तुरंत इसकी सूचना खाजूवाला पुलिस थाने को दी। सूचना पर खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
 

पुलिस ने गुब्बारे की बारीकी से तलाशी ली। जांच के दौरान गुब्बारे के अंदर या उसके साथ किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु , कागजात, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। प्रारंभिक जांच में गुब्बारा साधारण पाया गया। पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी।