{"vars":{"id": "127470:4976"}}

1 सितंबर से राजस्थान के सभी स्कूल वाहन में पैनिक बटन, CCTV और जीपीएस अनिवार्य, वरना होगी कार्रवाई 

 

Rajasthan news: राजस्थान में 1 सितंबर से स्कूल कॉलेज के गाड़ियों में पैनिक बटन स्पीड गवर्नर जीपीएस और सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है। अगर निर्धारित माप डंडों के अनुसार वहां का संचालन नहीं होगा तो कार्रवाई होना तय है।

 आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार कोई यातायात पुलिस अभिभावक संघ और बस ऑपरेटरों की बैठक आयोजित हुई थी इस में नियमों के पालन का निर्देश भी जारी किया गया। बता दे की सात दिनों तक समझाइए इसका दौर चलेगा इसके बाद नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन चालकों का चालान कटेगा और 16 सितंबर से वाहन सीज कर लिया जाएगा।

 आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्कूल कॉलेज विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षित सफर अभियान के अंतर्गत यह कवायत की जा रही है। इसके लिए स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

 अब दिखेगा स्कूल बसों का सही लोकेशन

 ऑटो वन और बस चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी अब जरूरी होगा। आरटीओ ने जानकारी दिया कि स्कूल कॉलेज प्रबंधन को ड्राइवर और कंडक्टर का वेरिफिकेशन कराना होगा इसके साथ ही समय-समय पर बसों की मॉनीटरिंग भी करनी होगी और परिजन को एक्सेस देना होगा। इससे बसों के सही लोकेशन का पता चलेगा।