पेंशनर्स परिवेदना निस्तारण शिविर 9 को कोष कार्यालय में, पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण वहीं किया जायेगा
Jun 4, 2025, 11:37 IST
RNE Bikaner. जिले के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कोष कार्यालय की तरफ से 9 जून को कोष कार्यालय में ही शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में हाथों हाथ पेंशनरों की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जायेगा। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ पुष्पांजलि श्रीमाली के अनुसार शिविर में उनकी पेंशन से जुड़ी यदि कोई समस्या है तो उसका निदान किया जायेगा। पेंशनर्स को अपनी पेंशन पाने में किसी भी तरह की समस्या न हो इसलिए विभाग उनको सुविधा देने के लिए परिवेदना निस्तारण शिविर आयोजित करता रहता है।