कार्मिक सचिव के के पाठक केंद्र में सेवा के लिए रिलीव, केंद्र के उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव पद पर सेवा देंगे
RNE Network.
राज्य की ब्यूरोक्रेशी में इन दिनों जबरदस्त उथल पुथल चल रही है। राज्य सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को केंद्र से वापस राज्य में बुलाया है। जिसके लिए राज्य सरकार ने तर्क दिया है कि हमारे प्रदेश में आईएएस अधिकारियों की कमी है।
अधिकारियों की कमी को बताकर राज्य सरकार ने केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गये दो अधिकारी वापस बुलाये है। जबकि उनके प्रतिनियुक्ति काल मे अभी काफी समय शेष था। वहीं दूसरी तरफ कल आईएएस के के पाठक को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र के लिए रिलीव किया गया है।
राज्य सरकार ने कार्मिक सचिव डॉ के के पाठक को रिलीव कर दिया है। वे उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव पद पर सेवा देने के लिए केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे है। ऐसे में कार्मिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार यातायात सचिव शुचि त्यागी को और देवस्थान सचिव का अतिरिक्त प्रभार पशुपालन सचिव डॉ समित शर्मा को सौंपा गया है।