Constable Recruitment : राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल की आई तिथि, देखें पूरा शेड्यूल
राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद फिजिकल के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। पाली के अभ्यर्थियों के लिए 13 दिसंबर को जोधपुर के राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र यानि आरपीटीसी में सुबह 5 बजे से फिजिकल होगा। गौरतलब है कि पाली में 162 पदों पर हुई परीक्षा के बाद 891 अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए क्वालिफाई घोषित किया था।
फिजिकल के लिए 5 गुणा से अधिक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। भर्ती में 47 महिला व 115 पुरुष की भर्ती होनी है। सामान्य के 99, एससी के 5, एसटी के 19, ओबीसी के 15, एमबीसी के 8, ईडब्ल्यूएस के 16 के साथ कुल 162 पद हैं। सफल अभ्यर्थियों में कांस्टेबल में सामान्य पुरुष में 334, महिला में 158, ओबीसी पुरुष 52, महिला 19, एमबीसी पुरुष 30, महिला 10, एससी पुरुष 25, एसटी पुरुष 70, एसटी महिला 25, ईडब्ल्यूएस पुरुष 58 व महिला 18 व अन्य 9 अभ्यर्थी सफल हुए।
ये परीक्षा पास करनी होगी
फिजिकल परीक्षा के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किमी दौड़ लगानी होगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए यह 35 मिनट का समय रहेगा। साथ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ही न्यूनतम 168 सेमी ऊंचाई व महिलाओं के लिए 152 सेमी ऊंचाई होना जरूरी है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना 81 से 86 सेमी होना जरूरी है। वहीं 5 सेमी फुलाव जरूरी है।