राष्ट्रीय संग्रहालय से डांसिंग गर्ल की प्रति कृति चोरी, पुलिस ने बरामद की मशहूर मूर्ति की प्रतिकृति
Sep 24, 2025, 09:52 IST
RNE Network.
राजधानी दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय से मोहनजोदड़ो की प्रसिद्ध कांस्य प्रतिमा ' डांसिंग गर्ल ' की प्रति कृति ( रिप्लिका ) चोरी होने का मामला सामने आया है।
चोरी के तुरंत बाद पुलिस और सीआईएसएफ ने सीसी टीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध को पहचानकर गिरफ्तार कर लिया और चोरी की हुई प्रति कृति बरामद कर ली। आरोपी हरियाणा के एक विश्वविद्यालय का प्रोफेसर है। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ चोरी और चोरी की संपत्ति रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
डांसिंग गर्ल का महत्त्व:
मोहनजोदड़ो की प्रसिद्ध डांसिंग गर्ल की उम्र लगभग 4500 साल है और इसकी ऊंचाई लगभग 10.5 सेंटीमीटर है। यह अपनी विशेष गहनों कंगन और हार के कारण मशहूर है और भारतीय संस्कृति एवं कला की महत्त्वपूर्ण प्रतीक मानी जाती है।