{"vars":{"id": "127470:4976"}}

निजी स्कूल शिक्षक नहीं लेंगे  बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं, बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी माह में आयोजित होंगी

 

RNE Network.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से जनवरी में आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर संख्त दिशा निर्देश जारी किए है। इस बार किसी भी निजी स्कूल के शिक्षक को प्रायोगिक परीक्षा का वीक्षक नहीं बनाया जायेगा।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए वीक्षकों की नियुक्ति केवल सरकारी स्कूलों से ही की जाएगी। 
 

साथ ही परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की किसी भी प्रकार की खातिरदारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। निर्देशों के अनुसार, प्रायोगिक परीक्षा के दौरान वीक्षक को किसी भी प्रकार का प्रलोभन, उपहार या सुविधा देना अनियमितता अथवा नियम विरुद्ध आचरण की श्रेणी में आयेगा। ऐसी किसी भी शिकायत को बोर्ड प्रशासन के समक्ष दर्ज कराया जा सकेगा।