{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Property Price Hike : राजस्थान के पांच जिलों में प्रापर्टी रेट पहुंचे आसमान पर, लोग हो गए मालामाल

जयपुर में 900 से 7000 रु. प्रति वर्ग मीटर तक कीमतें बढ़ीं है। इसमें सबसे ज्यादा बड़ा उछाल मानसरोवर में देखने को मिला है।
 

Rajasthan Property Price Hike : राजस्थान में जमीन के रेट राकेट की रफ्तार से बढ़ रहे है। जहां पर अचानक ही प्रापर्टी के दामों में सात हजार रुपये से ज्यादा प्रति वर्ग मीटर के रेट बढ़ गए है। यह प्रापर्टी के रेट राजस्थान के पांच जिलों में असर दिखाई दे रहा है। इसके कारण जहां पहले से जमीन लेने वाले लोगों को मालामाल बना दिया है, वहीं जमीन लेकर नया घर बनाने  वाले लोगों के लिए मुसीबत हो गया है, क्योंकि इन जिलों में जमीन लेकर घर बनाने का बजट डबल हो गया है।

हालांकि इन शहरों में व्यावसायिक भूखंडों की कीमतों में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले समय में इनमें तेजी आने वाली है। आपको बता दे कि जयपुर में 900 से 7000 रु. प्रति वर्ग मीटर तक कीमतें बढ़ीं है। इसमें सबसे ज्यादा बड़ा उछाल मानसरोवर में देखने को मिला है।

जहां पर अब मकान लेना काफी महंगा हो गया है। मंगलवार को जारी आदेश में जयपुर में 900 रुपए प्रति वर्ग मीटर से लेकर 7,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक की दरों में बढ़ोतरी की गई हालांकि व्यावसायिक और संस्थानिक भूखंडों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जयपुर सर्कल के अलावा अलव बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सर्कल में भी आवासीय भूखंडों की दरें बढ़ाई गई हैं।

जयपुर की प्रमुख योजनाओं में बढ़ी दरें

क्षेत्र इस वर्ष पिछले वर्ष
प्रताप नगर 23,970 अब 19,465 पहले 
वाटिका 7,045अब  4,390 पहले 
महला 3,555 अब  2,620 पहले 
मानसरोवर 41,095 अब  33,315 पहले 
जवाहर नगर 16,870 अब  15,545 पहले 
मालवीय नगर 18,890 अब 17,410 पहले 
लालकोठी 16,370 अब  15,545 पहले 
इंदिरा गांधी नगर 23,850 अब  19,395 पहले 
(दरें रुपए प्रति वर्ग मीटर में हैं)