बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में बारिश ( मावठ ) का दौर चलेगा, 20 जिलों में मावठ की संभावना
Dec 30, 2025, 08:47 IST
RNE Special.
नये साल में बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मावठ का दौर चलेगा। मौसम केंद्र ने इसकी संभावना जताई है।
मौसम केंद्र के अनुसार एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसम्बर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 1 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ भागों में हल्की बारिश की संभावना है। 2 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने के आसार है।