{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan Aravalli Illegal Mining : 20 जिलों में कार्रवाई, तीन एक्सक्वेटर सहित 25 वाहन जब्त

Jaipur के कालवाड़ और पाली में बड़ी कार्रवाई 
सभी 20 जिलों में जिला कलक्टरों द्वारा टीमों का गठन
Pali में एक एफआईआर व अभियान में 2.98 लाख का जुर्माना वसूल
 

RNE Jaipur. 
 

अरावली पर्वतमाला क्षेत्र के 20 जिलों में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ शुरु हुए अभियान के दौरान पहले दिन जयपुर के कालवाड़ तहसील के बावडी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त दो एक्सक्वेटर जब्त किए गए। निदेशक माइंस महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि अभियान के पहले दिन आरंभिक सूचनाओं के अनुसार दो एक्सक्वेटर के साथ ही 6 डंपर, 16 ट्रेक्टर जब्त कर संबंधित पुलिस थाने को सुपुर्द किए गए हैं। पाली में भी 7 वाहन की जब्ती की गई है। सिरोही के दोदुआ में एक जेसीबी जब्त करने की गई है।

निदेशक माइंस महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि अरावली पर्वतमाला क्षेत्र के 20 जिलों में सोमवार से अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरु किया गया है। सभी 20 जिलों में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है। 
 

प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त ने बताया कि अरावली पर्वतमाला क्षेत्र के 20 जिलों के सभी जिला कलक्टरों ने टीमों का गठन कर दिया गया है। जिला कलक्टरों और खान विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को क्लोज मोनेटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।     

अभियान के पहले दिन जयपुर एमई श्याम कापड़ी की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए कालवाड़ के बावडी में अवैध खनन करते दो एक्सक्वेटर जब्त किये गये हैं। जयपुर के ही शिवदासपुरा में बजरी का अवैध परिवहन करते एक डंपर और चेजा पत्थर का अवैध परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर शिवदासपुरा के सुपुर्द की गई है। इसी तरह से जयपुर के कोटखावदा में चेजा पत्थर की दो ट्रेक्टर ट्राली, फागी में भी चेजा पत्थर का अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर ट्राली व मोखमपुरा में बजरी का परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्राली और एक ट्रेक्टर ट्राली चेजा पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए जब्त की गई है।

अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर एनएस शक्तावत ने बताया कि जयपुर के साथ ही सीकर में एक डंपर चेजा पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। इसी तरह से झुन्झुनू में ग्रीट का अवैध परिवहन करते हुए दो डंपर व दौसा में एक ट्रेक्टर ट्राली को चेजा पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। प्रतापगढ़ में भी अवैध परिवहन करते एक वाहन जब्त करने के आरंभिक समाचार है। 

प्राप्त सूचना के अनुसार पाली के पाली, साण्डेराव, चण्डावल में अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक डंपर व 6 ट्रेक्टर ट्राली जब्त की गई है। इसके साथ ही एक एफआईआर व 1.27लाख जुर्माने की वूसली की गई है। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस डॉ. धमेन्द्र लोहार द्वारा समन्वय किया जा रहा है। सिरोही के दोदुआ में अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त एक जेसीबी जब्ती व 1 लाख 71300 का जुर्माना वसूला गया है। अभियान 20 जिलों में शुरु हो गया है और कार्रवाई की आरंभिक सूचनाएं आना शुरु हो गई है।