Rajasthan: बाइक शो रूम मालिक को जिम में गोली मारी, Rohit Godara गैंग ने धमकी दी थी
N.L.Kadel
RNE Nagour.
Didwana Kuchaman City में जिम में एक्सरसाइज करते कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
विडियो देखेने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
Kuchaman City में इस वारदात में मारे गए व्यक्ति की पहचान शहर के जाने-माने कारोबारी रमेश रुलानिया के रूप में हुई है, जो बाइक शोरूम और होटल के मालिक थे
जानिए कब, कहां वारदात:
वारदात कुचामन सिटी के स्टेशन रोड इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे की है। रमेश रुलानिया रोज की तरह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी एक बदमाश ने अचानक उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही रुलानिया वहीं गिर पड़े और हमलावर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रोहित गोदारा गैंग ने मांगी थी फिरौती :
रुलानिया को कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग की ओर से फिरौती की धमकी मिली थी। यही गैंग प्रदेश के कई कारोबारियों से पैसों की मांग कर चुका है। अधिकारियों का मानना है कि यह हत्या उसी धमकी का नतीजा हो सकती है। मामले की जांच इस एंगल से भी की जा रही है।