{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan Bus Service : राजस्थान के प्रत्येक गांव को मिलेगी बस की सुविधा, बंद रुट को बहाल करेगी सरकार 

राजस्थान के गांवों के लोगों को बस सेवा शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप योजना बनाई है। जहां पर सरकार के सांझेदारी में प्राइवेट बसों को चलाया जाएगा।
 

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब शहर तक परिवहन सुविधा मिलने वाली है। सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में बंद की गई बस की सेवा को दोबारा से शुरू करने का निर्णय लिया है।

इसके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से प्लान तैयार कर लिया गया है। जहां पर जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में बस दौड़ते हुए नजर आएगी। 28 सितंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया जाएगा।

पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चलेगी बस 

राजस्थान के गांवों के लोगों को बस सेवा शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप योजना बनाई है। जहां पर सरकार के सांझेदारी में प्राइवेट बसों को चलाया जाएगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार, जिन गांवों तक अब तक रोडवेज सेवा नहीं पहुंच पाई थी, वहां तक बसें पहुंचाने की योजना बनाई गई है।

यह बस सेवा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चलाई जाएगी, जिसमें निजी संचालकों के माध्यम से वाहन संचालन कराया जाएगा। ग्रामीण रूट पर चलने वाली इन बसों का रंग केसरिया होगा और वाहनों पर रोडवेज का लोगो भी अंकित रहेगा।

जोधपुर डिपो से शुरू होंगी 5 बसें

शुरुआत में जोधपुर डिपो से 5 बसें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से ही होगा। रोडवेज के मुख्य प्रबंधक उम्मेद सिंह ने जानकारी दी कि संचालन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और मुख्यालय से अंतिम आदेश मिलते ही बसें शुरू कर दी जाएंगी।

ये रूट होंगे शामिल

शुरुआती चरण में बसें जोधपुर से इन स्थानों के लिए चलाई जाएंगी।
बालेसर (दो रूट)
चाबा
चामू
चैराई
लूणी
उत्तेसर
बिलाड़ा
इन क्षेत्रों के हजारों ग्रामीणों के लिए अब शहरों तक आना-जाना आसान हो जाएगा।