Rajasthan CET : राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा की तिथि में किया बदलाव, इस दिन यह होगी परीक्षा
सीईटी स्नातक परीक्षा की राजस्थान के लाखों युवा इंतजार कर रहे है। हालांकि पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से संभावित तिथि की घोषणा की थी, लेकिन अब उस दिन दूसरी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में सीईटी स्नातक परीक्षा की तिथि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर (सीईटी) की परीक्षा तिथि में बदलाव होगा।
चयन बोर्ड ने अभी सीईटी की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है। लेकिन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इसकी परीक्षा तिथि घोषित कर दी थी। सीईटी 20 से 22 फरवरी तक प्रस्तावित थी। दो दिन पहले चयन बोर्ड ने प्रयोगशाला सहायक भर्ती की परीक्षा तिथि 22 फरवरी घोषित कर दी। जबकि पहले इस तिथि पर सीईटी होनी थी।
इस बदलाव के बाद अब यह तय हो गया है कि सीईटी स्नातक की पूर्व में घोषित परीक्षा तिथि पर नहीं होगी। बोर्ड अब इसकी नई तिथि जारी करेगा। इस परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसका कारण है कि सीईटी की पात्रता प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी प्लाटून कमांडर भर्ती, छात्रावास अधीक्षक सेकंड ग्रेड भर्ती, पटवारी भर्ती, महिला पर्यवेक्षक भर्ती,
तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, जिलेवार भर्ती, हमाल राजस्ता वस्ती, डिप्टी जेलर भर्ती सहित 11 विभागों की भर्तियों में शामिल हो सकता है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि सीईटी स्नातक स्तर के लिए जो तारीख रिजर्व रखी गई थी। उसका इस्तेमाल अब प्रयोगशाला सहायक भर्ती के लिए किया गया है। इसलिए सीईटी की परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाएगा।