{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan News : राजस्थान के तीन जिलों में नहीं रहेगी पानी की कमी, हथिनी कुंड बैराज से आएगा सीधा पानी 

यमुना जल परियोजना के लिए हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज यानी ताजेवाला हेड से सीधा पानी आएगा।
 
 

राजस्थान सरकार की परियोजना तीन जिलों के पानी की प्यास को बुझाने वाली है। परियोजना के तहत हरियाणा से यमुना का पानी सीधे इन जिलों में पहुंच जाएगा और राजस्थान को हरियाणा के सहारे नहीं रहना पड़ेगा। सरकार ने यमुना जल परियोजना के लिए हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज यानी ताजेवाला हेड से सीधा पानी आएगा।

राजस्थान सरकार की तरफ से हथिनी कुंड बैराज पर खुद का पंप हाउस लगाया है और अब हरियाणा पर निर्भरता नहीं रहेगी। पहले पानी वितरण को लेकर हरियाणा पर आत्मनिर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब राजस्थान का खुद का पंप हाउस होने के बाद पानी का वितरण खुद ही कर लिया जाएगा। इस पंप हाउस से राजस्थान के जिले चूरू, झुंझुनूं और सीकर में सीधा पानी पहुंच पाएगा।

हरियाणा राजस्थान को 577 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी देगा 

राजस्थान सरकार ने यमुना जल परियोजना के तहत हरियाणा सरकार के साथ एमओयू किया गया है। इस एमओयू के तहत राजस्थान को हरियाणा द्वारा 577 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी दिया जाएगा। इसके लिए पाइप लाइन डालने का सर्वे किया जा रहा है। इस पाइप लाइन के तहत पहले हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से राजस्थान की बार्डर तक लाइन को बिछाया जाएगा। इसक बाद राजस्थान के इन जिलों में पेयजल के लिए पानी दिया जाएगा। 

पेयजल के साथ सिंचाई के लिए भी मिलेगा पानी

हरियाणा के साथ हुए एमओयू के तहत पहले चरण में राजस्थान को पेयजल के लिए पानी दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। राजस्थान सरकार के अनुसार दूसरे चरण में राजस्थान के चूरू जिले में 35000 हेक्टेयर और झुंझुनूं जिले में 70000 हेक्टेयर जमीन पर यमुना के पानी से सिंचाई की जाएगी।