{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान में आईएएस की कमी, केंद्र से वापस मांगे अफसर, केंद्र में डेपुटेशन पर गये अफसरों को राज्य ने वापस मांगा

 

RNE Network.

राजस्थान सरकार ने केंद्र में डेपुटेशन पर गये अफसरों को वापस मांगा है। राज्य में आईएएस अफसरों की कमी के कारण राज्य सरकार ने केंद्र में भेजे गए अफसरों को वापस मांगने का निर्णय किया है।
 

राज्य सरकार ने आईएएस रोहित कुमार और सिद्धार्थ महाजन की सेवा वापस करने का अनुरोध किया है। कार्मिक विभाग का कहना है कि प्रदेश में आईएएस अफसरों की कमी है। एक - एक आईएएस अधिकारी को तीन - तीन या चार - चार विभाग सौंपकर काम चलाया जा रहा है। ब्यूरोक्रेशी में इस बात की भी चर्चा है कि आखिर रोहित कुमार और सिद्धार्थ महाजन को ही समय से पहले क्यों बुलाया जा रहा है। अभी इन दोनों अफसरों की डेपुटेशन अवधि में काफी समय बाकी है।