Kisan Samman Nidhi : राजस्थान के किसानों को सालाना अब 12 हजार रुपये मिलेंगे, सीएम भजनलाल ने की घोषणा
राजस्थान सरकार की तरफ से किसानों को लेकर अहम फैसला लेने वाली है। राजस्थान सरकार किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि का बढ़ाने वाली है। सरकार अब किसानों सालाना 12 हजार रुपये देगी, जोकि औसतन प्रति माह एक हजार रुपये होने वाला है। सरकार के इस फैसले से राजस्थान के 76 लाख किसानों को सीधा फायदा होने वाला है।
किसान सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कर दी है, लेकिन यह घोषणा कब से लागू होगी, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह तय हो चुका है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में राजस्थान अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाला है। केंद्र की ओर से लाभाथों किसान को 6 हजार दिए जा रहे हैं और राजस्थान सरकार अभी 3 हजार रुपए दे रहा है।
अब जल्द यह राशि बढ़कर 6 हजार होगी। इसके बाद लाभार्थी किसानों को साल में तीन किस्तों में 12 हजार रुपए मिलेंगे। यह बात सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर के साधुवाली में गाजर मंडी की जमीन पर अयोजित गंगनहर शताब्दी समारोह के दौरान कही। इससे प्रदेश के 76 लाख किसानों को सीधे लाभहोगा। उनके खातों में 22 अरब 80 करोड़ रुपए ज्यादा आने लगेगे। हालांकि यह कब से शुरू होगा, यह स्पष्ट नहीं किया।
गन्ने के समर्थन मूल्य में 15 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
सीएम ने गन्ने के समर्थन मूल्य में 15 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की। कहा कि उत्तम श्रेणी का गन्ना प्रदेश में 401 से 416 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा। इस घोषणा के साथ ही राजस्थान देश में गन्ने का सबसे अधिक समर्थन मूल्य देने वाला राज्य बन गया। हरियाणा में 415 और पंजाब में 401 रु. प्रति क्विंटल मूल्य है। राजस्थान में गन्ने के रेट पड़ोसी राज्यों से ज्यादा होने वाले है।