राजस्थान का पहला गर्ल्स मिलिटरी स्कूल बीकानेर में, इसके लिए व्यापारी ने 100 करोड़ की प्रॉपर्टी दी!
RNE Bikaner.
सशस्त्र सेना को लेकर देश की लड़कियों में जहां रुचि बढ़ी है वहीं Operation SINDOOR में सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की भूमिका देखने के बाद इसके प्रति क्रेज और बढ़ा है। सरकार भी लड़कियों को सशस्त्र सेना में पूरी भागीदारी देना चाहती है। इसके लिए अब बाकायदा Girls Military School खोले जा रहे हैं। Rajasthan में पहले गर्ल्स मिलिटरी स्कूल Bikaner में खोलने के निर्णय हुआ है। यह स्कूल बीकानेर से सटते जयमलसर गांव में खुलेगा। अच्छी बात यह है कि यहां के एक बिजनेसमैन इस स्कूल के लगभग 100 करोड़ रुपए की प्रापर्टी दान की है। यह प्रॉपर्टी हैंड ओवर करने और जल्द स्कूल शुरू करवाने की घोषणा करने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे है।
कौन है 100 करोड़ से अधिक की जमीन दान करने वाला :
दरअसल बीकानेर में प्रदेश के जिस पहले Girls Military School की नींव रखी जा रही है उसके लिए बिजनेसमैन पूनमचंद राठी के परिवार ने 100 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी दान की है। राठी की गिनती बीकानेर के बड़े भामाशाह परिवार में होती है। रामनारायण राठी परिवार बीकानेर के जयमलसर से ही संबंध रखता है। कोलकात्ता बेस्ड बिजनेस वाली इस फैमिली की गिनती बड़े बिजनेस घरानों में होती है। फैमिली का टेक्सटाइल और कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है। बिजनेस के साथ फैमिली सोशल कार्यों में भी एक्टिव है। विशेषकर बीकानेर जिले में फैमिली की ट्रस्ट ने हॉस्पिटल वार्ड, धर्मशाला, स्कूल की बिल्डिंग सहित कई निर्माण कार्य करवाए हैं।
कब शुरू होगा स्कूल, कैसे मिलगा एडमिशन :
स्कूल का पहला सत्र साल 2026 में शुरू होने की संभावना है। इसके लिए देशभर से एग्जाम के जरिए बेटियों का सिलेक्शन किया जाएगा। इस स्कूल की घोषणा राज्य सरकार ने 2024-25 और 2025-26 में की थी। स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश केवल छात्राओं को ही मिलेगा। हर क्लास में 80 छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के इस पहले गर्ल्स सैनिक स्कूल में एडमिशन का प्रोसेस और सुविधाएं रक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार ही होगी। इस स्कूल में सेना में जाने के ड्रीम को पूरा करने की हर तैयारी यहां कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार देश में संचालित हो रहे दूसरे सैन्य स्कूलों की तरह यहां पूरी सुविधाएं डेवलप की जाएंगी।