{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New industrial area : राजस्थान सरकार ने नए औद्योगिक क्षेत्र की दी मंजूरी, इस गांव पर होगी रुपयों की वर्षा 

औद्योगिक क्षेत्र लगभग 56 एकड़ में विकसित की जाएगी। 56 एकड़ जमीन को किसानों से अधिग्रहण किया जाएगा और ऐसे में जिन किसानों की जमीन इस नए औद्योगिक क्षेत्र में आएगी उनके ऊपर तो नोटों की बारिश होगी ही, वहीं इसके इसके आसपास के जमीन के रेट भी आसमान को छूने वाले है, क्योंकि नया औद्योगिक क्षेत्र बनने के बाद इसके आसपास दूसरे उद्योग विकसित होंगे और जमीन की डिमांड बढ़ जाएगी
 

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पर फोकस किया जा रहा है। जहां पर राज्य सरकार की तरफ से नए औद्योगिक क्षेत्रों की मंजूरी दी जा रही है और उनके लिए बजट भी मंजूर किया जा रहा है। जहां पर सरकार की तरफ से किसानों की जा रही जमीन का मुआवजा भी उचित दिया जा रहा है।

इसी बीच में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने कोटा जिले में नए औद्योगिक क्षेत्र को मंजूरी दी है। यह औद्योगिक क्षेत्र लगभग 56 एकड़ में विकसित की जाएगी। 56 एकड़ जमीन को किसानों से अधिग्रहण किया जाएगा और ऐसे में जिन किसानों की जमीन इस नए औद्योगिक क्षेत्र में आएगी उनके ऊपर तो नोटों की बारिश होगी ही, वहीं इसके इसके आसपास के जमीन के रेट भी आसमान को छूने वाले है,

क्योंकि नया औद्योगिक क्षेत्र बनने के बाद इसके आसपास दूसरे उद्योग विकसित होंगे और जमीन की डिमांड बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भूमि आवंटन के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। यह नया औद्योगिक क्षेत्र कोटा जिले की कनवास तहसील के गांव ढोटी में विकसित किया जाएगा। इसके लिए लगभग 56 एकड़ जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा।

यह भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में औद्योगिक और आधारभूत संरचना का विकास होगा एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि भी होगी।

आपको बता दे कि कनवास क्षेत्र में फिलहाल उद्योग के मामले में पिछड़ा हुआ है। इसके चलते यहां पर विकास रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा था, लेकिन अब नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने के बाद यहां विकास के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ने वाले है। 

सांगोद विधायक और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ढोटी में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंटकर इसके लिए आभार जताया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इससे सांगोद विधानसभा क्षेत्र, कोटा जिले और संपूर्ण हाड़ौती क्षेत्र की औद्योगिक संभावनाओं को पंख लगा सकेंगे।