{"vars":{"id": "127470:4976"}}

खुशखबरी: राजस्थान के सरकारी टीचर्स को मिलेंगे 7500, बस भरना होगा यह फॉर्म

 

 Rajasthan government teacher : राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर में राज्य के सेवारत शिक्षकों की संतान के लिए उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। इस शैक्षणिक सत्र 2024 25 से इसे लागू किया गया है। पात्र शिक्षकों को 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना है। छात्रवृत्ति की राशि पाठ्यक्रम के आधार पर 3000 से लेकर 7500 तक हो सकती है।

 इन शर्तो का करना होगा पालन

  इस योजना का लाभ केवल उन्हीं शिक्षकों को मिलेगा जो किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में पिछले 5 साल से कार्यरत है। इसके साथ ही साथ अजमेर बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में तीन बार परीक्षक का काम भी कर चुके हैं।

 यह छात्रवृत्ति केवल शिक्षक के एक संतान के लिए मिलेगा। शिक्षक की वार्षिक आय 14 लख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए क्योंकि अगर 14 लख रुपए से अधिक शिक्षा की आई होगी तो उसे छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी जाएगी।

 राजस्थान के शिक्षकों के लिए यह खुशखबरी है। जल्द से जल्द छात्रवृति का फॉर्म भरना होगा वरना बाद में राशि नहीं मिल पाएगी।आप अगर इन सभी जरूरी शर्तों का पालन करते हैं तो आपको छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा लेकिन इनमें से एक भी शर्ट का अगर आप पालन नहीं करते हैं तो आप इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

  शिक्षकों को किया जा रहा है प्रोत्साहित 

 इस योजना के अंतर्गत शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। शिक्षकों के बच्चों को पढ़ने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। यह योजना मुख्य रूप से राजस्थान के शिक्षकों के लिए ही शुरू किया गया है।