{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan Group D Examination : राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा को लेकर आया अपडेट, बोर्ड अध्यक्ष ने किया ये मैसेज 

53749 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए बोर्ड ने 19 सितंबर से 21 सितंबर के बीच विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के लिए राजस्थान के रिकार्ड युवाओं ने आवेदन किया था। बोर्ड के अनुसार 24 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन था। हालांकि परीक्षा में 21 लाख 17 हजार अभ्यर्थी उपस्थित रहें। इसमें 85.68 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज हुई। 
 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हाल में आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला है। जहां पर परीक्षा खत्म होने के बाद ही परीक्षार्थी इसके परिणाम का इंतजार करने लगे। जहां पर लगातार एक्स पर इसको लेकर अपडेट मांगा जा रहा है।

इसी बीच में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने एक्स पर मैसेज लिखा। आपको बता दे कि 53749 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए बोर्ड ने 19 सितंबर से 21 सितंबर के बीच विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।

इस परीक्षा के लिए राजस्थान के रिकार्ड युवाओं ने आवेदन किया था। बोर्ड के अनुसार 24 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन था। हालांकि परीक्षा में 21 लाख 17 हजार अभ्यर्थी उपस्थित रहें। इसमें 85.68 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज हुई। 

10वीं पास की भर्ती में बीटेक और MBA अभ्यर्थी

इस भर्ती परीक्षा में 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी, लेकिन लगभग 75 प्रतिशत अभ्यर्थी ओवर क्वालिफाइड नजर आए। आश्चर्य की बात यह है कि 10वीं पास की इस भर्ती परीक्षा में बीटेक, बीएड, एमबीए किए हुए अभ्यर्थी शामिल हुए।

जयपुर में एक बीटेक अभ्यर्थी तो स्मार्टवॉच से नकल करते भी पकड़ा गया है, वह अपने अंडरगारमेंट में स्मार्टवॉच रख कर ले गया था। बोर्ड ने इस बार भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों और कोचिंग संचालकों को पेपर एनालिसिस ना करने के लिए सख्त आदेश दिए थे। 

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने आलोक राज ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के रिजल्ट जारी करने के बारे में भी  जानकारी को सांझा किया। एक्स पर एक यूजर के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा  कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का परिणाम पटवारी भर्ती के बाद और हो सका तो वीडीओ के भी बाद जारी हो।

देखते हैं क्या प्रोग्रेस रहती है इन सभी भर्तियों की दरअसल यूजर ने बोर्ड अध्यक्ष से निवेदन करते हुए कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का परिणाम सबसे आखिरी में निकले जिससे पुलिस, पटवारी, वीडीओ वाले जो जॉब लगे वो सीट खराब नहीं होगी। आपको बता दे कि वीडीओ की परीक्षा का आयोजन 2 नवम्बर 2025 को है। ऐसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का परिणाम नवंबर में आ सकता है।