{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan: राजस्थान में अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में चलेंगी तूफानी हवाएं

 

Rajasthan: मौसम वैज्ञानिकों ने राजस्थान में एक बार फिर से झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में होने वाली तेज बारिश की वजह से परेशानियां बढ़ती जा रही हालांकि अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।


 मौसम विज्ञान को की माने तो अगले 4 दिनों तक राजस्थान के बांसवाड़ा प्रतापगढ़ जयपुर सीकर के साथ कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होगी। 25 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।


मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3-4 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को राज्य के कई शहरों में मध्यम स्तर की बारिश हुई।

जयपुर में शनिवार सुबह मौसम बेहद खुशनुमा था। आकाश में बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग ने भी तीन घंटे में बारिश का अनुमान लगाया है। जयपुर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर का आज सुबह 8 बजे तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जयपुर का आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।