{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan: अब 160kmph की रफ्तार से  मप्र में दौड़ेंगी ट्रेनें, 2890.39 करोड़ की लागत से हाई स्पीड ट्रेक हुआ तैयार 

 
Rajasthan: : कोटा रेल मंडल में नागदा कोटा मथुरा रेलखंड में मिशन रफ्तार 160 किलोमीटर का काम पूरा किया जा चुका है। अब रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण करने के बाद अनुमति मिलने के बाद इस पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।तेज गति से ट्रेन चलाने के लिए ही ट्रैक के दोनों तरफ सेफ्टी वाल बनाया गया है ताकि ट्रेन के संचालन के समय किसी भी तरह की परेशानी ना आए।

 ट्रेनों के रफ्तार को मिलेगी गति 
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि कोटा डीआरएम और गति शक्ति यूनिट के मुख्य परियोजना प्रबंधक के नेतृत्व में नई दिल्ली-मुबई रेलमार्ग पर मिशन रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा प्रोजेक्ट के तहत मंडल के नागदा-कोटा-मथुरा खंड के मध्य 545 किमी के बीच पूरा हो गया है।
प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) को प्रस्ताव भेजा गया है। सीआरएस के निरीक्षण और अनुमति के बाद ट्रैक पर तेज गति से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकेगा।
2890.39 करोड़ रुपए से हो रहा निर्माण
प्रोजेक्ट के तहत नागदा-मथुरा खंड में कार्य कुल 2890.39 करोड़ की लागत से किया गया। नागदा-मथुरा के मध्य मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट का कार्य तीन भागों में विभाजित कर किया गया।
इसमें मथुरा-गंगापुरसिटी 152 किलोमीटर, गंगापुरसिटी-कोटा 172 किलोमीटर एवं कोटा-नागदा 221 किलोमीटर शामिल है। इसमें तीन विभाग इलेक्ट्रिकल, संकेत एवं दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग की ओर से काम पूरा हो चुका है।
रेलवे ट्रैक पर सेफ्टी वॉल का काम पूरा
नागदा-मथुरा के 545 किमी की दूरी में रेलवे लाइन के दोनों तरफ 1090 किमी का मवेशियों को रोकने के लिए ट्रैक सुरक्षा घेरे का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा विद्युत लोको पर कवच सिस्टम का इंस्टॉलेशन, स्टेशनों पर कवच टॉवर स्थापित किए जा चुके हैं।