{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान कबीर यात्रा को मिली हरी झंडी, जिला न्यायालय ने आयोजन पर रोक लगाने से किया इनकार

 

RNE NETWORK.

दिनांक 1 अक्टूबर को लोकायन संस्थान और मलंग फोक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली राजस्थान कबीर यात्रा पर रोक लगाने के लिए प्रस्तुत वाद को लेकर आज बड़ा फैसला आया है। राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी दी कि जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने आज दावे की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की बहस को सौहार्दपूर्वक माहौल में सुनते हुए निर्णय दिया कि राजस्थान कबीर यात्रा लोक कलाकारों और राजस्थान के सांस्कृतिक धरोहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण आयोजन है जो लोकायन संस्थान और मलंग फोक फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाएगी। यदि आपसी विवाद में उक्त कार्यक्रम को आयोजित होने से रोका जाता है तो यह राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और लोक कलाओं के संवर्धन के प्रति उचित नहीं होगा। इस आदेश पर दोनों पक्षों की सहमति बनी और न्यायाधीश ने आदेश दिया कि दिनांक 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक बीकानेर, कलासर, छतरगढ़, कालू और कतरियासर में सत्संग कार्यक्रम लोकायन और मलंग फोक फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाए।