{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan Medical Officer Appointment : 04 अगस्त तक पदस्थापन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर विकल्प

 
RNE Jaipur.
राजस्थान में चिकित्सा अधिकारी के 1700 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन हेतु वांछित सूचनाओं की पूर्ति एवं पदस्थापन के लिए विकल्प ऑनलाइन पोर्टल राजहैल्थ के माध्यम से भरने के लिए अंतिम तिथि 4 अगस्त तक निर्धारित की है।
निदेशक जन-स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों द्वारा पदस्थापन विकल्प सहित अन्य वांछित सूचनाएं पूर्ण करने के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल www.rajhealth.rajasthan.gov.in पर जाकर सूचना व विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 4 अगस्त, रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गयी है। इसके पश्चात पोर्टल स्वतः ही लॉक हो जाएगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार राजहैल्थ पोर्टल पर अभ्यर्थी द्वारा आरयूएचएस जयपुर के ऑनलाइन आवेदन में अंकित मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से पदस्थापन स्थान आवंटन के संबंध में लॉग इन करना होगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थी आवश्यक सूचनाएं भरते हुए विकल्प प्रस्तुत कर सकेगा। अभ्यर्थियों को प्रदर्शित होने वाले रिक्त पदों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची में से कम से कम 50 विकल्प भरना अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि तक विकल्प सबमिट करने के बाद बदलाव नहीं किया जा सकेगा।