Rajasthan : राजस्थान में खुलेंगी नई उचित मूल्य की दुकानें, फटाफट करें आवेदन
आवेदन 8 सितंबर से 30 सितंबर तक जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय से के सकेंगे सकें। आवेदन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक में जमा करवाने होंगे।
प्रदेश की भजन लाल सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने के लिए जयपुर जिले में 59 नई उचित मूल्य दुकानों को स्वीकृति आदेश जारी किए है। जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय ने बताया राशन की दुकानों के आवंटन हेतु पात्र आवेदकों और संस्थाएं आवेदन कर सकेंगे। दुकानों में आरक्षण व्यवस्था भी लागू रहेगी।
महिलाओं के लिए आरक्षित कोटे में दुकानें आवंटित की जाएंगी। नवसृजित उचित मूल्य दुकानें जयपुर जिले की तहसीलों और पंचायत समितियों के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में खोली जाएंगी। इनमें आदर्श नगर, आमेर, बगरू, बस्सी, चाकसू, कोटखावदा, चौमूं, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा, शाहपुरा, फागी, दूदू, मौजमाबाद सहित अन्य क्षेत्रों के गांव और कॉलोनियां शामिल हैं।
आवेदन 8 सितंबर से 30 सितंबर तक जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय से के सकेंगे सकें। आवेदन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक में जमा करवाने होंगे।
इसमें दूदू विधानसभा में सर्वाधिक फागी में 5, दूदू में 9, मौजमाबाद में 9 राशन की दुकान आवंटित की जाएगी, राशन की नई दुकान नवसृजित की गई। दूदू पंचायत समिति में पिंगुन, खेड़ी चारण, मालेरा, पवालिया, किला, पांनवा कला, नयागांव, केरिया बुजुर्ग, दूदू नगर पालिका वार्ड नंबर 12 में स्वीकृत गई। दूसरी और मौजमाबाद तहसील के मानपुरा,
चंद्रभानपुरा, रामपुर बाड़ीया, केसरी सिंहपुरा, गुड्डा सहायपुरा, गणेशपुरा, रोशन्पुरा, गोपालपुरा, श्रीनिवासपुरा में स्वीकृत हुई। फागी पंचायत समिति के हरसुंदरपूरा हथेली, श्री रामगंज, हिंगोनिया, गुड्डा, और चकवाड़ा में राशन की नवसारी दुकान खोली जाएगी।