{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan New Highway: राजस्थान में कई जिलों का सफर आसान करेगा ये नया हाईवे, केंद्र से मिली 963.37 करोड़ की सौगात 

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय राजस्थान प्रदेश के करौली जिले में बनेगा 34 KM लंबा नेशनल हाईवे बनाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद इस रोड के निर्माण हेतु प्रक्रिया तेज हो गई है।
 

Rajasthan new Highway : राजस्थान प्रदेश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नेशनल हाईवे का जल बचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में हाल ही में प्रदेश को मिली एक नई सौगात के तहत केंद्र सरकार द्वारा 34 किलोमीटर लंबी नेशनल हाईवे को मंजूरी देने के बाद अब इस रोड के निर्माण हेतु प्रक्रिया तेज हो गई है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय राजस्थान प्रदेश के करौली जिले में बनेगा 34 KM लंबा नेशनल हाईवे बनाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद इस रोड के निर्माण हेतु प्रक्रिया तेज हो गई है। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान प्रदेश में नया नेशनल हाईवे बनाने की जानकारी सांझा की थी। 

यह नेशनल हाईवे करौली जिले की बदल देगा किस्मत

 केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय राजस्थान में नया नेशनल हाईवे बनाने हेतु करोड रुपए खर्च करेगा। यह नया नेशनल हाईवे करौली जिले की किस्मत बदलने का काम करेगा। 

इस नेशनल हाईवे के निर्माण से वाहन चालकों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन के गंगापुर बाईपास और करौली बाईपास का निर्माण किया जाएगा। 


इस हाईवे की कुल लंबाई: 33.48 किमी रहेगी। इस हाइवे के निर्माण हेतु सरकार ने 963.37 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।