{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan news: आमेर, जल महल सहित इन टूरिस्ट पैलेस पर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, किराया होगा बेहद कम 

 
Rajasthan News: जयपुर में एक बार फिर से हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत कर दी गई है। शनिवार से इसकी शुरुआत हुई और पहले दिन है हजारों की संख्या में लोग हेलीकॉप्टर राइड किया। पहली बार 80 साल के सजना देवी हेलीकॉप्टर में बैठी।
 पिंक सिटी जयपुर में तीज महोत्सव के मौके पर एवन हेलीकॉप्टर प्राइवेट लिमिटेड ने राइट की शुरुआत की। हेलीकॉप्टर के जरिए पर्यटक अरावली की खूबसूरती निहार पाएंगे और इसके लिए उन्हें 6999 देना होगा।
 हर पैसेंजर का होगा एक करोड़ का इंश्योरेंस 
 आपको बता दे की 407 हेलीकॉप्टर इसके लिए उपयोग किया जाएगा। सिंगल इंजन कैटेगरी में सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर इसके साथ जो पैसेंजर हेलीकॉप्टर से राइट करेंगे उनका एक करोड़ का बीमा होगा।
 सरकार से अनुमति मिलने के बाद अन्य टूरिस्ट स्थलों पर भी हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत की जाएगी। जल्द ही खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी जैसे प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में भी हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत होगी।
 आपने हेलीकॉप्टर प्राइवेट लिमिटेड के एचडी सोहन सिंह नाथावत ने कहा कि पहली बार मानसून में हेलीकॉप्टर राइड शुरू हुई है।आज हेलीकॉप्टर राइड का मजा लेने प्रदेश के हर उम्र के लोग पहुंचे थे, इसमें सबसे ज्यादा उम्रदराज महिला सजना देवी थी। हेलीकॉप्टर के लिए टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक किया जा सकेगा।