{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान सरकार बनाएगी एडवेंचर टूरिज्म पॉलिसी, इन टूरिस्ट पैलेस की बदल जाएगी तस्वीर

 
Adventure tourism policy: राजस्थान में एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन कला संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और आरटीसी के अध्यक्ष राजेश यादव ने राज्य की एडवेंचर टूरिज्म पॉलिसी के निर्माण में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से दिशा निर्देश लेने का आदेश जारी किया है।
 इस पॉलिसी से राज्य के कई टूरिस्ट पैलेस की तस्वीर बदल जाएगी।जयपुर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में राजेश यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार के द्वारा निवेशकों से किए गए MOU कुछ समय बाद रूप से जमीन पर उतरने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिलेवार जिम्मेदारी जल्द से जल्द सोप जाए।
इस दौरान राज्य के विभिन्न टूरिस्ट पैलसों के बारे में चर्चा किया गया। राज्य के विभिन्न टूरिस्ट पैलसों की छवि बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
 बदल जाएगा राजस्थान टूरिज्म
 राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि अब राजस्थान के टूरिस्ट पैलसों की तस्वीर बदली जाएगी। इन टूरिस्ट पैलसों पर घूमने आने वाले लोगों को विशेष व्यवस्था दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से घूमने आने वाले लोगों को बेहद आसानी होगी।
हवा महल सहित इन जगह की बदलेगी तस्वीर 
 राजस्थान के हवा महल और विभिन्न किलो की तस्वीर बदल जाएगी। यहां विभिन्न तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। घूमने आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक से जुड़ी कोई समस्या ना हो इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी।