{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में आज अचानक दिखा मौसम में  बदलाव, बीकानेर, टोंक, अजमेर, जयपुर समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी 

मौसम में बदलाव देखा जा रहा है जयपुर के अनुसार, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, टोंक, अजमेर, जयपुर और अलवर में बार‍िश का येलो अलर्ट जारी क‍िया गया 
 

Rajasthan WRain Alert : राजस्थान में मौसम में फिर बदलाव देखा जा सकता है। बता दे की इस हफ्ते मौसम विभाग ने हल्की बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है।  वहीँ 27 जुलाई के बाद एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।  मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश का नया दौर 27-28 जुलाई के आसपास शुरू होने की संभावना है.


आज इन जिलों में बारिश का येलो एलर्ट 

मौसम व‍िभाग के अनुसार आज कई जिलों के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है जयपुर के अनुसार, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, टोंक, अजमेर, जयपुर और अलवर में बार‍िश का येलो अलर्ट जारी क‍िया गया 

वहीँ बारां, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा बार‍िश होने का अनुमान है. आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा भी चलेगी. वहीँ  है.Rajasthan Weather Update


22-23 जुलाई को राजस्थान में मौसम 

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बता दे की  दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है, और वर्तमान में जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है. 22-23 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. 


27 जुलाई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा 
मौसम व‍िभाग के अनुसार, 21 से 26 जुलाई तक राजस्‍थान के अध‍िकतर ह‍िस्‍सों में बार‍िश की तीव्रता में गिरावट रहेगी. 27 या 28 जुलाई से एक नया पश्च‍िम व‍िक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, ज‍िससे प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी ह‍िस्‍सों में दोबारा भारी से अत‍िभारी बार‍िश का दौर शुरू हो सकता है.Rajasthan Weather Update