{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan Special Bus : राजस्थान रोडवेज की तीन डिपो से चलेगी 60 स्पेशल बस, श्रद्धालुओं का सफर होगा आसान 

24 कोसी परिक्रमा को देखते हुए लोहार्गल धाम के लिए चलाई गई स्पेशल बस 
 
 

देश के विभिन्न राज्यों से लोहार्गल धाम की 24 कोसी परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लिए अच्छी खबर है। इस बार राजस्थान रोडवेज पथ परिवहन निगम ने सीकर, झुंझुनूं खेतड़ी व श्रीमाधोपुर डिपो से परिक्रमार्थियों के लिए 60 से ज्यादा मेला स्पेशल बसों के चलाने की तैयारी की है। मान्यता के अनुसार 24 कोसी परिक्रमा रविवार से शुरू हो गई जो 23 तक चलेगी।

प्रथम चार दिन तक बसों का संचालन आने-जाने में यानी दोनों तरफ किया जाएगा। इसके बाद 21 से 23 अगस्त तक लगातार तीन दिन वापसी सुविधा के लिए गोल्याणा से बसों का संचालन वन-वे रहेगा। 

मेले में बस सुविधा मैनेजमेंट जिम्मेदारी रोडवेज डिपो सीकर को दी गई है। जाम की समस्या के समाधान के लिए इस बार नदी ग्राउंड में अस्थायी बस स्टैंड से निकलने वाली रोडवेज बसों को गोल्याणा सर्किल के बजाय नदी रोड से निकाला जाएगा। केवल पासधारक निजी वाहनों को ही मुख्य मार्ग से होकर प्रवेश दिया जाएगा।

अस्थाई बस स्टैंड की होगी सुविधा 

रोडवेज प्रबंधन ने परिक्रमार्थियों के लिए नदी मैदान में स्थापित किए गए अस्थायी बस डिपो में यात्रियों के विश्राम के लिए अस्थायी टेंट, पेयजल व सुलभ सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। जहां पर बसों का इंतजार करने वाले श्रद्धालु विश्राम कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को भीड़ से राहत में परेशानी नहीं हो इसके लिए सीकर व झुंझुनूं आगार प्रबंधन की ओर से अलग-अलग टेंट व बुकिंग काउंटर स्थापित करवाए गए हैं।

श्रद्धालुओं को बसों की सूचना लेने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी दोनों सीकर व झुंझुनूं डिपो प्रबंधन ने बस इंक्वायरी पाइंट व अलाउंसमेंट सेंटर भी स्थापित किए हैं। मेला प्रभारी व सीकर आगार प्रबंधक दीपक कुमावत ने बताया श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते लोहार्गल मेले में इस बार बसों की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 की गई है। अस्थायी बस डिपो से परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रत्येक 10 मिनट में बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

झुंझुनूं से गोल्याणा तक चलेगी सीधी बस

लोहार्गल के 24 कोसी मेले में पहली बार झुंझुनूं आगार प्रबंधन की ओर से झुंझुनूं से सीधे गोल्याणा बस स्टैंड के लिए रोडवेज बस सुविधा शुरू की गई है। इस बार झुंझुनूं बस डिपो से लोहार्गल की 24 कोसी परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं को उदयपुरवाटी से बस चेंज नहीं करनी होगी।

आगार प्रबंधक गिरिराज स्वामी ने बताया मेले में झुंझुनूं आगार से श्रद्धालुओं को ये सुविधा पहली बार मिलेगी। इसके लिए आगार प्रबंधन ने झुंझुनूं से सीकर वाया उदयपुरवाटी गोल्याणा मार्ग पर प्रतिदिन 13 बसों के सेड्यूल शुरू किया है। ये सुविधा सुबह सात बजे से रात 9.30 बजे तक

बिजली-पानी व मेडिकल की स विशेष सुविधा भी मिलेगी

मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय पंचायत प्रशासन ने मेले में बिजली-पानी, मेडिकल, आदि की विशेष सुविधा डेक्लप की है। लोहरड़ा ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुल्हरि ने बताया कि पंचायत प्रशासन की ओर से मेले में मुख्य मार्ग पर प्रत्येक 15 फीट देख पर रोशनी के लिए लाइट सगाई गई है।

इसके साथ ही गोल्याणा से सूर्यकुंड मार्ग तक प्रत्येक 500 मीटर पर पानी के टेंकर खड़े कर पेयजल पॉइंट स्थापित किए हैं। मेडिकल सुविधा के लिए पंचायत प्रशासन की ओर से सूर्यकुंड, खाक चौक व दादूद्वारा के पास विशेष एम्बुलेंस तैनात की है। इसके साथ ही जगह-जगह भामाशाहों के सहयोग से मेडिकल शिविर लगाए जाएंगे।