{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan School Holiday : राजस्थान में छुट्टियों में किया बड़ा फेरबदल, इस तारीख से 12 दिन स्कूलों की रहेगी छुट्टी 

 

राजस्थान में शिक्षा निदेशालय बीकानेर की तरफ से दीपावली की छुट्टियों में बड़ा फेरबदल किया है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से 12 दिनों की छुट्टी की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह छुट्टी अब अक्टूबर माह में होने वाली है। पहले छुट्टियों को 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निर्धारित था, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव कर दिया है। निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में अब 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक छुट्टियां रहेगी। ऐसे में तीन दिन पहले ही छुट्टी शुरू हो जाएगी और तीन दिन पहले खत्म हो जाएगी। 

निदेशालय ने इस लिए बदलाव 

शिविरा पंचांग के अनुसार पहले 13 से 15 अक्टूबर के बीच कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए सेकंड टेस्ट यानी द्वितीय मूल्यांकन का आयोजन होना था। लेकिन अब छुट्टियां 13 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं, ऐसे में उन दिनों परीक्षा कराना संभव नहीं रहेगा।

इस कारण शिक्षा विभाग ने सेकंड टेस्ट की तारीखें भी आगे बढ़ाने का फैसला किया है। नई परीक्षा तिथियां क्या होंगी? माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से शासन सचिव को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, अब सेकंड टेस्ट 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। इससे स्कूलों को परीक्षा आयोजन की तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिल सकेगा। 

स्कूल कितने दिन रहेंगे बंद

तिथियों में बदलाव किया गया है, लेकिन कुल अवकाश अवधि 12 दिन की ही रखी गई है। चूंकि 12 अक्टूबर रविवार है, इसलिए आखिरी कार्यदिवस 11 अक्टूबर (शनिवार) रहेगा। इसके बाद स्कूल 25 अक्टूबर (शनिवार) से दोबारा खुलेंगे। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर हुआ बदलाव दिवाली अवकाश की तिथियों में यह परिवर्तन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार किया गया है, ताकि शैक्षणिक गतिविधियों और परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न आए।