Rajasthan : राजस्थान के इस शहर में हालात तानावपूर्ण, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
राजस्थान में युवकों के दो गुटों में मार पिटाई का मामले ने तनाव का माहौल बना दिया। जहां पर राजस्थान के डूंगरपुर शहर में तनाव का माहौल बन गया और शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जहां पर एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने व कानून को हाथ में लेने पर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया है।
कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बस्ती में फ्लैग मार्च किया। मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि पुलिस की तैनाती के बाद वहां पर शांति के हालात बने हुए है।
एसपी मनीष कुमार के अनुसार, हमले के दो आरोपी युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी है। स्थिति नियंत्रण में है और शांति है। ऐतिहातन इलाके में पुलिस बल लगाया है।
जानकारी के अनुसार पातेला मोहल्ला निवासी सुमित नलवाया वीरवार रात करीब 12 बजे दोस्त पीयूष, देवा और अंकित के साथ अपने अंकल के घर के बाहर बैठा था, तभी दूसरे पक्ष के पांच युवक दो बाइक पर आए व सुमित को थप्पड़ मार दिया। फिर दूसरे पक्ष के कुछ और युवक आ गए व सुमित व उसके तीनों दोस्तों से जमकर मारपीट की। इसमें सुमित और अंकित घायल हो गए और हमलावर मौके से भाग गए।
भाजपा नेता से हुई धक्का-मुक्की
पुलिस के अनुसार परिजनों ने मारपीट में घायल युवकों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस में 3 नामजद सहित अन्य हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। देर शाम लोगों के पातेला बस्ती पहुंचने पर मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस पहुंची और समझाइश की। इसके बाद लोग जाने लगे तो दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभुलाल पटेल से धक्का-मुक्की और मारपीट का प्रयास किया।
इसके बाद माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को डिटेन किया। इसके साथ ही पुलिस दो युवकों पर हमला करने वाले नामजद 3 में से 2 हमलावरों को भी राउंडअप कर लिया। कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए इलाके में फ्लैग मार्च किया।