Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टियां घोषित, देखें IMD का नया अपडेट
Heavy rain alert in Rajasthan: राजस्थान में में अगस्त महीने में जाते जाते फिर सक्रिय नजर आ रहा है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की आज (30 अगस्त) प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है.
बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है ट्रफ लाइन
मौसम विभाग के मुताबिक (IMD Update ) उड़ीसा-छत्तीसगढ के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर एक परिसंचरण तंत्र के रूप में विदर्भ व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. आज मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है. जिससे बारिश तेज बारिश का अनुमान जतय जा रहा है।
आज इन जिलों म बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की आज राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सलूंबर और उदयपुर समेत 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अगले 2 सप्ताह मानसून एक्टिव रह सकता है.
यहाँ रहेगी आज स्कूलों में छुट्टी
भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते उदयपुर में जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. कलेक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर शनिवार को विद्यालयों और आंगनवाड़ी केद्रों पर बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है. जान्काइर के अनुसार बता दे की नगर निगम सीमा को छोड़ कर शेष जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में बच्चों का अवकाश रहेगा. सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में कार्यरत सभी स्टाफ कार्य करेंगे.
सितम्बर पहले हफ्ते में होगी जोरदार बारिश
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम बारिश व दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर कुछ भागों में मध्यम बारिश होने की संभावना आगामी 4-5 दिन है.