{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan weather news: राजस्थान में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में झूम कर बरसेंगे बदरा 

 

Rajasthan weather news: राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। कई जिलों में जमकर बदरा बरस रहे हैं। राज्य के कई जिलों में छम छम बारिश हो रही है जिसकी वजह से राज्य के लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के द्वारा 8 से ज्यादा जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

 राज्य में होने वाली झमाझम बारिश की वजह से परेशानियां बढ़ने लगी है। एक तरफ जहां कई घर गिर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं और राज्य के कई लोगों की बारिश की वजह से अभी तक मौत भी हो चुकी है।

इससे पहले मंगलवार को राज्य के अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, जोधपुर, करौली, खैरथल, कोटा, कोटपूतली-बहरोड में बारिश का दौर चला। सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के भांगरा में 154 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी चार दिनों में दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग की मानें तो 27 और 28 अगस्त को प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज से दो दिन तक बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

2 दिन बाद इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

29 अगस्त: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 29 अगस्त को बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर और जालोर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

30 अगस्त: बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जैसलमेर और पाली में भी भारी बारिश की संभावना है। इ​न जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।