{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan: राजस्थान में आज रात से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी तूफानी बारिश, देखें ताजा अपडेट

 

Rajasthan : राजस्थान के मौसम  में एक बार फिर बदलाव देखा जा रहा है। बता दे कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश में कमी आई है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी और चिपचिपाहट के मौसम में परेशान कर रखा है, लेकिन एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ। 

 राजस्थान में आज रात से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी जिससे एक बार फिर से मौसम ठंडा होगा वहीं कई जिलों में परेशानियां भी बढ़ सकती है।
 

पिछले 24 घंटों में मौसम 
 

वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है जबकि कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है जिसमें श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है और सबसे कम तापमान सिरोही जिले में दर्ज किया गया है। 

25 अगस्त से 30 अगस्त के बिच बारिश का अनुमान 

मौसम विभाग कि जानकारी के अनुसार बता दे कि आज से अगले 4 दिनों तक  भरतपुर ,कोटा, उदयपुर ,अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पूरे प्रदेश के अनुसार देखे तो आने वाले हफ्ते में बारिश में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है।

 कई जिलों में बढ़ी मुसीबत 

 राजस्थान में होने वाली बारिश के वजह से कई जिलों में मुसीबत बढ़ गई है। झमाझम होने वाली बारिश में राज्य में परेशानियां बढ़ा दी है।सवाई माधोपुर कोटा बूंदी सहित कई जिलों में लगातार होने वाली बारिश के वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं वहीं किसानों का फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। राज्य में जगह-जगह पानी भर गई है जिसकी वजह से परेशानियां बढ़ती जा रही है।