{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थानी सास बहू ने किया ऐसा डांस,  देखकर हंसते-हंसते पागल हुए लोग,देखें Viral Video

 

 Rajasthani viral video: राजस्थान की बात ही निराली होती है। यहां की भव्य महल हवेलिया और  किले ही नहीं बल्कि संस्कृति और सभ्यता भी लोगों के दिलों में बसती है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी राजस्थान के नाम का डंका बजता है। मॉडर्निटी के जमाने में एक तरफ जहां लोग आधुनिकता से जुड़े रहे हैं वहीं राजस्थान के लोग अभी भी अपनी सभ्यता को संजो कर रखे हैं।

 राजस्थान में आप कहीं भी सफर कर ले लेकिन वहां आपको पारंपरिक चीज देखने को मिल ही जाएगी। राजस्थान के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि पारंपरिक चीजों को अपने साथ रखने से सभ्यता झलकती है।

 सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सास बहू साथ दिख रही है दोनों शायद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही है। ऐसे में ट्रेन की आवाज आती है बहुत तुरंत ट्रॉली उठकर चलना शुरू कर देती है। एसएमएस आज तकता है और कहती है बहू रुक जा तू क्या अंग्रेजन है?

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/b9RqhB65x-Y?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/b9RqhB65x-Y/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

  इस बात पर बहू मुंह बनाते हुए कहती है नहीं मान जी मैं तो राजस्थानी हूं। फिर सास कहती है अगर तू राजस्थानी है तो राजस्थान की पहचान अपने सिर पर रख ले। फिर बहू एक झोला उठाती है और अपने सिर पर रख लेती है।

 इसका साफ मतलब है कि राजस्थान के लोग कहीं भी जाते हैं तो देसी झोला लेकर चलते हैं। सास बहू का शॉपिंग रिएक्शन देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।