{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Building fire : राजस्थान का बिजनेसमैन परिवार बिल्डिंग में लगी आग से जिंदा जला, दंपती व दो बच्चे जले 

राजस्थान के जालोर का एक बिजनेसमैन का परिवार बिल्डिंग में लगी आग में जिंदा जल गया। आगजनी की घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग सो रहे थे।
 

राजस्थान के जालोर का एक बिजनेसमैन का परिवार बिल्डिंग में लगी आग में जिंदा जल गया। आगजनी की घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग सो रहे थे। जहां पर अचानक ही बिल्डिंग में आग लग गई। इसमें बिजनेसमैन, उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चे जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई।

बिजनेसमैन का परिवार सहित बेंगलुरु में रहता था और वह बेंगलुरु की जिस बिल्डिंग में परिवार सहित रहता था तो उसमें आग लग गई थी। इस हादसे में जिंदा जलने से पूरे परिवार की मौत हो गई।

15 साल पहले जालोर से जाकर बेंगलुरु में किया था बिजनेसमैन

बेंगलुरु पुलिस के अनुसार मृतक परिवार की पहचान राजस्थान के जालोर निवासी 40 वर्षीय मदन सिंह राजपुरोहित के रूप में की है। 15 साल पहले मदन सिंह राजपुरोहित जालोर से जाकर बेंगलुरु की नगरपेठ इलाके के स्टील मार्केट का काम शुरू किया था। इस बिल्डिंग में मदन सिंह का बर्तन का गोदाम और चौथी मंजिल पर घर था।

शुक्रवार रात को मदन परिवार के साथ सो गया। इसी दौरान बिल्डिंग के नीचे आग लग गई और देखते ही देखते यह बिल्डिंग के दूसरे हिस्सों तक फैल गई। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग में रह रहे लोगों ने आग देख इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना मिलने पर दमकल की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया है।

जैसे-तैसे आग तो बुझ गई, लेकिन चौथी मंजिल पर रहा बिजनेसमैन का पूरा परिवार आग में जल गया। हादसे के बाद प्रशासन की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन बिजनेसमैन मदन का परिवार तब तक आग की चपेट में आकर मौत हो चुकी थी। हादसे का पता चलते ही राजस्थान में शोक छा गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया।