निलंबित कुलगुरु प्रो रमेश को पद से हटाया, नियमों की पालना नहीं करने पर हुई है यह कार्यवाही
Nov 12, 2025, 08:46 IST
RNE Network.
राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर के निलंबित कुलगुरु प्रो रमेश चंद्रा को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किये है।
आदेश के अनुसार प्रो चंद्रा के खिलाफ नियमों की पालना नहीं करने, संसाधनों व निधियों का दुरुपयोग करने और अनियमित भुगतान करने के अलावा प्रावधानों के विपरीत जाकर मनमर्जी से कार्य करने, वित्त विभाग के नियमों का उल्लंघन कर विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप प्रमाणित पाए गए है।