RAS Result : प्राप्तांकों की पुनर्गणना के लिए आज से हो सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Nov 17, 2025, 11:24 IST
RNE NETWORK.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने आरएएस भर्ती - 2023 के तहत मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे होरिजेंटल श्रेणी ( विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी व दिव्यांग वर्ग ) के अभ्यर्थियों और साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना का अवसर दिया है।
अभ्यर्थी सोमवार यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार इस वर्ष 2 जनवरी को आरएएस भर्ती - 2023 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। अभ्यर्थी 26 नवम्बर को रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रुपये ऑनलाइन फीस देनी होगी। नियमों में उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन अनुमत नहीं किया है। मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को 3 से 12 अप्रैल तक पुनर्गणना का अवसर पूर्व में दिया जा चुका है।