राज्य में घर बैठे रजिस्ट्री कराना महंगा हुआ, जेल में बैठे व्यक्ति से केवल 50 रुपये लेंगे
Dec 9, 2025, 09:14 IST
RNE Network.
राजस्थान में घर बैठे प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा को सरकार ने महंगा कर दिया है। सरकार ने घर बैठे रजिस्ट्री कराने के अतिरिक्त चार्ज को बढ़ा दिया है।
राज्य सरकार ने घर बैठे रजिस्ट्री करवाने के अतिरिक्त चार्ज को बढ़ाया है, जो 10 हजार तक पहुंच गया है। घर बैठे रजिस्ट्री कराने के लिए अब 5 से 20 गुना तक ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। वहीं जेल में बैठे रजिस्ट्री करवाने के चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
जेल में बैठा कोई व्यक्ति अगर प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो उससे केवल 50 रुपए ही एक्स्ट्रा फीस ली जायेगी। वित्त विभाग ने सोमवार को दरें बढ़ाने की अधिसूचना जारी की। इससे पहले 8 फरवरी 2024 को घर बैठे रजिस्ट्री सुविधा से लेकर रजिस्ट्री पर लगने वाले अतरिक्त चार्ज की दरें तय की थी।