{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Principal Suspend : ट्रांसफर रुकवाने रिश्तेदारों-परिचितों से स्कूल पर ताला लगवा प्रदर्शन करवाया

Education Director Sitaram Jat ने किया प्रिंसिपल को सस्पेंड किया 
 

RNE Bikaner.
 

राजस्थान में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का ट्रांसफर होने के बाद लोगों ने तबादला रोकने के लिए आंदोलन किया। स्कूल को ताला लगा दिया। शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि खुद प्राचार्य ने अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए आंदोलन करवाया है। तालाबंदी करने वाले प्राचार्य के रिश्तेदार-परिचित हैं। ऐसे में अब शिक्षा निदेश ने प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया है।
 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी करते हुए एक प्रधानाचार्य को निलंबित किया है। निलंबन काल में मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहेगा।
 

जानिए कहां का मामला, कौन प्राचार्य :
 

आदेश अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झीड़ा गोविंदगढ़, जयपुर के प्रधानाचार्य विद्या प्रकाश मीणा का स्थानांतरण 22 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ी साबला डूंगरपुर किया गया था। मीणा ने अपना स्थानांतरण निरस्त करवाने के लिए अपने रिश्तेदारों द्वारा, जो ना ही अभिभावक थे ना ही स्थानीय ग्राम के निवासी थे, के द्वारा 24 और 25 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झीड़ा गोविंदगढ़ की तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करवाई। 
 

प्रकरण की प्रारंभिक जांच में विद्या प्रकाश मीणा द्वारा किए गए इस कृत्य को प्रमाणित पाया गया। इसके मध्यनजर विद्या प्रकाश मीणा के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करते हुए राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण और अपील) नियम 1958 के नियम 13 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर रहेगा तथा इन्हें निर्वाह भत्ता नियम अनुसार देय होगा।